Kisan Credit Card: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ जारी किया जाता है। किसान कार्ड के जरिए किसान 4 फीसदी की दर पर कृषि कर्ज ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं।
किसानों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए इस योजना के तहत स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि सिर्फ तीन दस्तावेजों के आधार पर बैंकों द्वारा कर्ज दिया जाएगा। यानी कि इस कार्ड के बनवाने के लिए किसान को आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (PAN CARD) और फोटो की जरूरत होती है।
किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक आपको इन तीन दस्तावेज के आधार पर लोन भी मुहैया कर देंगे। हालांकि कर्ज लेते वक्त किसान को बैंक को एक शपथ पत्र देना होता है, जिसमें यह बताना होता है कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया है।
यह कार्ड किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से हासिल किया जा सकता है। एसबीआई से भी यह कार्ड लिया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया रुपे केसीसी जारी करता है।
किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की होती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की गाइडलाइन के मुताबिक बैंक को किसान के आवेदन करने के 15 दिन के भीतर यह कार्ड जारी करना होता है।