यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने mAadhaar एप्लीकेशन के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस नए वर्जन को एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इस एप में यूजर्स को 13 अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट मिलता है जिसमें इंग्लिश और 12 अन्य भारतीय भाषाएं हैं।
ये 12 भाषाएं हैं हिंदी, बंगाली, ओडिया, उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी और असमिया। यूजर्स को ‘सेलेक्ट लैंग्वेज’ के ऑप्शन पर जाना होगा और वहां अपनी मनपसंद भाषा चुननी होगी। यूआईडीएआई के मुताबिक यूजर्स पुराने वर्जन को डिलीट कर तुरंत नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
यूजर्स इसके जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, ऑफलाइन ईकेवाईसी दिखा सकते हैं या क्यूआर कोड स्कैन, रिप्रिंट, एड्रेस अपडेट, आधार सत्यापित, मेल/ ईमेल सत्यापित, यूआईडी/ ईआईडी को पुनः प्राप्त कर सकते हैं, पता सत्यापन पत्र के लिए अनुरोध कर सकते हैं और विभिन्न ऑनलाइन अनुरोधों की स्थिति भी जांच सकते हैं।
नए वर्जन में आपको आधार सर्विसेज डैशबोर्ड और माय आधार सेक्शन जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। इसमें 4-डिजिट पासकोड जोड़ा गया है। इसके जरिए एप में मौजूद जानकारियों को पिन सेट करके और सिक्योर किया जा सकेगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि नए एप पर आधार संबंधी कुल 35 सेवाएं मिलेंगी।
बता दें कि आधार सेवाएं आसानी से अधिक से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंचें, इसी मकसद से यूआईडीएआई ने इस ऐप को लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर्स को अपने ओरिजनल आधार को साथ लेकर घुमने की जरूरत नहीं होती बल्कि इस एप में ही आधार और उससे जुड़ी जानकारी होती है।