आधार कार्ड को एनरोल और अपडेट करने को लेकर सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। जिन लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड को एनरोल कराया था, उन्‍हें आधार कार्ड में जानकारी देने और डाक्‍यूमेंट देने को कहा गया है। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, यह भारतीय नागरिक के मर्जी पर है कि नया दस्‍तावेज देना है या नहीं?

इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 10 साल पर आधार कार्ड को अपडेट करने को लेकर अपना रुख स्‍पष्‍ट किया है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आधार के लिए नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार जमा करके अपडेट कर सकते हैं।

अपडेट रख सकते हैं आधार कार्ड

अधिसूचना में कहा गया है कि आधार कार्ड एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है, जो हर जगह पर इस्‍तेमाल किया जा रहा है। 10 साल पहले जब किसी ने अपने आधार को एनरोल कराया होगा, तो अब आधार कार्ड के रंग रूप, मोबाइल नंबर और अन्‍य जानकारी बदल चुकी होगी। ऐसे में उम्‍मीद की जाती है कि आप अपने आधार कार्ड को अपडेट रखें।

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि 10 साल बाद आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से अपडेट करना गलत है। हालांकि नागरिक हर 10 साल में पूरा होने पर ऐसा कर सकते हैं। अबतक 134 करोड़ लोगों के आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए पिछले महीने UIDAI ने भारतीय निवासियों से अपनी पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 10 साल से अधिक समय पहले जारी किया गए विवरण को अपडेट कर लें।

आधार अपडेट करने की दी सुविधा

आधार कार्ड धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए, यूआईडीएआई ने ‘अपडेट दस्तावेज़’ की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है, और myAadhaar ऐप या निवासी इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं।

आधार कार्ड कैसे कर सकते हैं अपडेट

  • सबसे पहले आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाएं और अपडेट के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  • अब अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपको अपडेट करने के कई विकल्प दिखाई देंगे, जो विकल्‍प अपडेट करना चाहते हैं, उसे चुनकर अपडेट कर दें।

क्‍या-क्‍या कर सकते हैं अपडेट

UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ (अधिकत्तम तीन साल का अंतर), मोबाइल नंबर, फोटो और बॉयोमैट्रिक जानकारी अपडेट कर सकते हैं।