आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज में से एक है। इसमें एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही हर यूजर को 12 अंकों का यूनिक नंबर भी दिया जाता है। आधार की सुरक्षा को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। सरकार द्वारा बैंकों से 31 मार्च 2021 तक सभी संबंधित बैंक अकाउंट्स को ग्राहकों की आधार नंबर से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या आधार नंबर के लीक होने से बैंक खाते में सेंध लगाई जा सकती है? आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के मुताबिक ऐसा संभव नहीं है।
यूआईडीएआई के मुताबिक जिस तरह आपके मोबाइल नंबर के जरिए कोई आपके बैंक खाते में सेंध नहीं लगा सकता तो ऐसे में आधार नंबर के जरिए भी बैंक खाते में सेंध नहीं लगाई जा सकती। इसके लिए अन्य जानकारियां मसलन नेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी आदि की जरूरत होती है।
आधार कार्ड नंबर अगर किसी के हाथ लग भी जाए तो कार्डधारकों को चिंता करने की जरूरत नहीं होती, हालांकि यूआईडीएआई की तरफ से यह जरूर कहा जाता है कार्डधारक अपने आधार की सुरक्षा सुनिश्चित करें क्योंकि कई ऐसे मामले देखने को मिलते रहे हैं जिसमें डुप्लीकेट आधार कॉपी के जरिए बैंक खाते में सेंध लगा दी गई हो। ऐसे में आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं या मास्कड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों ही विकल्पों का इस्तेमाल कर आप अपने आधार नंबर को सुरक्षित रख सकते हैं।

