Aadhaar Card Apply: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) इस कार्ड को जारी करती है। आधार में एक नागरिक की कई तरह की अलग-अलग निजी जानकारियां होती हैं। आधार का इस्तेमाल स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के होता है।
आधार कार्ड बनवाना बेहद ही आसान है। अगर आपने अबतक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप आसानी से इसे बनवा सकते हैं। अक्सर लोगों के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। एक सवाल यह भी है कि आधार बनवाने के लिए यूआईडीएआई द्वारा किस डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है। आधार कार्ड बनवाने के लिए पहचान पत्र के तौर पर कई डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये डॉक्यूमेंट हैं पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र, पीएसयू की ओर से जारी पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड। इन सबके अलावा फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान फोटो पासबुक या पेंशनर फोटो कार्ड के जरिए भी आधार के लिए अप्लाई किया जा सकता है। आधार कार्ड बनावाने के लिए एक ऐड्रेस प्रूफ के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और एक फोटो आईडी कार्ड की जरूरत होती है।
आधार कार्ड बनवाना काफी आसान है। इसके लिए सरकार ने जगह-जगह आधार केंद्र बनाए हैं, जहां आप आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपाइंटमेंट लेकर भी आधार कार्ड बनवाने के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

