Aadhaar Card Updation: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। इस कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। यही वजह है कि आधार का इस्तेमाल कई जरूरी काम के लिए होता है। सरकार ने कई चीजों के लिए तो आधार अनिवार्य भी किया हुआ है।
मसलन बैंक, टेलीकॉम कंपनियों, आयकर विभाग, जन वितरण प्रणाली सहित अन्य अथॉरिटी द्वारा किसी भी पहचान की पुष्टि के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड का पूरी तरह अपडेट होना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह पहचान और पते के प्रुफ के तौर पर काम करता है।
अगर आप आधार कार्ड में जरूरी अपडेट नहीं करते तो इसका नुकसान आपको ही होता है। ऐसे कई कार्डधारक हैं जो कि आधार में पता, मोबाइल नंबर या अन्य अपडेट नहीं करते और जब आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है तो मुश्किल होती है।
आधार कार्ड में कई अपडेट्स ऐसे हैं जो कि ऑनलाइन ही यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हो जाते हैं जबकि कुछ अपडेट्स के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होता है।
यूआईडीएआई के डाटाबेस में कार्डधारक की न्यूनतम जानकारियां ही दर्ज होती हैं। इनमें नाम, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, आपके हाथ की 10 उंगलियों की छाप, आइरिस स्कैन, चेहरे की फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी (यदि आपने दी है तो) शामिल हैं। इनके अलावा यूआईडीएआई के पास आपकी किसी तरह की जानकारियां नहीं होती। ऐसे में यूआईडी बैंक अकाउंट और पैन की जानकारी नहीं होती।

