कोरोना का संक्रमण दिन प्रतदिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में अबतक कोरोना के 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच इस महाराष्ट्र ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोन की ‘दवा’ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। दवाओं की भारी किल्लत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। यानी की अब मरीज के रिश्तेदारों या परिजनों को आधार कार्ड के बिना दवाई नहीं दी जाएगी।
सरकार ने तय किया है कि रेमडेसिवीर और तोसलिजुमाब दवाओं का बीएमसी हॉस्पिटल में इस्तेमाल अब सिर्फ मंजूरी के बाद ही किया जाएगा। इस फैसले के बाद अब मेडिकल दुकानदार आधार कार्ड, डॉक्टरों की पर्ची और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना मरीजों को रेमडेसिवीर दवा को नहीं बेच सकेंगे। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह फैसला लिया है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7862 नए मामले सामने आए। इसके साथ 226 मरीजों की जान भी गई है। महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगने ने कहा कि यह फैसला इन प्रायोगिक दवाओं की कमी की खबरों सामने आने के बाद विचार विर्मश करने के बाद लिया गया है।
ऐसे बनवाएं आधार कार्ड: आधार कार्ड बनवाना काफी आसान है। इसके लिए सरकार ने जगह-जगह आधार केंद्र बनाए हैं, जहां आप आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले एनरोलमेंट करना होगा। आप इस वेबसाइट (https://appointments.uidai.gov.in/) पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपके नजदीक में कौन सा आधार सेंटर है। इस वेबसाइट से आपको नजदीकी सेंटर का पता और फोन नंबर मिल जाएंगे। जहां आप फोन करके अपना अाधार कार्ड बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

