Aadhaar Without Proof: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार के लिए कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है। लेकिन क्या आपको पता है यूआईडीएआई बिना किसी प्रूफ के भी आधार कार्ड बनवाने की सहुलियत देता है। इसके लिए दो विकल्प बनाए गए हैं। इनमें इंट्रोडूशर (परिचय दाता) और हेड ऑफ फैमिली के जरिए।

हेड ऑफ फैमिली: अगर किसी परिवार के एक शख्स के पास कोई प्रूफ नहीं है तो वह हेड ऑफ फैमिली विकल्प का इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि किसी परिवार के किसी आईडी प्रूफ में उसका नाम दर्ज हो। फॉर्म भरते वक्त आपको परिवार के मुख्य सदस्य की आईडी प्रूफ की फोटो-कॉपी लगानी होगी। ध्यान रहें कि परिवार के मुखिया का वैलिड आइडेंटिफिकेशन प्रूफ और वैलिड अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स के जरिए आधार बना हो। आप उसी डॉक्युमेंट की फोटो-कॉपी लगाएं, जिसमें आपका रिलेशनशिप प्रूफ परिवार के सदस्य के साथ साफ दिखे।

परिचयदाता के जरिए: मान लीजिए किसी शख्स के पास वैलिड आइडेंटिफिकेशन प्रूफ और वैलिड अड्रेस प्रूफ नहीं है तो वह कैसे आधार कार्ड बनवाएगा। इसके लिए यूआईडीएआई ने ‘परिचयदाता’ का विकल्प दिया है। परिचयदाता को रजिस्ट्रार द्वारा स्वीकृत किया जाता है। इस विकल्प के जरिए आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि परिचयदाता के पास आधार कार्ड हो। इसके साथ ही वह आधार केंद्र पर आवेदन करने वाले शख्स के साथ मौजूद हो।