Aadhar lock unlock biometric procedure: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला आधार किसी भी नागरिक की पहचान को साबित करने वाला अहम दस्तावेज है। आधार में कार्डधारक की बॉयोमेट्रिक जानकारी होती है। आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल से जुड़े धोखाधड़ी के मामले आम बात हो गई है। कार्डधारक की निजी जानकारियों को चुराकार या पूरे के पूरे कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ कभी इस तरह का फ्रॉड न हो इसके लिए आप यूआईडीएआई की एसएमस सर्विस का इस्तेमाल कर अपने कार्ड को लॉक कर सकते हैं। यही नहीं आप अपने कार्ड में मौजूद बॉयोमीट्रिक जानकारियों को भी एसएमएस से लॉक कर सकते हैं। बायोमेट्रिक लॉक का मतलब आपके आंखों की पुतली और फिंगरप्रिंट डाटा को लॉक करना है।
सबसे पहले बात करें कार्ड को लॉक करने की तो कार्डधारकों को इसके लिए यूएआईडीए के दिए गए नंबर 1947 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस देना होगा और अपने आधार के आखिरी चार नंबर लिखकर 1947 पर भेजना होगा।
इसके बाद ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखने के बाद स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करने होंगे और 1947 पर भेज दें। इसके बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आपके आधार को लॉक कर देगा। इस बात की जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
वहीं बात करें बॉयोमेट्रिक जानकारियों को लॉक करने की तो इसके लिए आपको दो मैसेज करने होंगे। सबसे पहले मैसेज में आपको GETOTP<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits लिखकर भेजना होगा और फिर दूसरे मैसेज को ENABLEBIOLOCK<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits<SPACE>OTP-6-digits पर करना होगा। इस मैसेज से आपका बायोमीट्रिक्स इनेबल हो जाएगा। आपको ये दोनों एसएमएस 1947 पर ही भेजने हैं।
