यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला आधार एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अक्सर देखने को मिलता है कि आधार कार्ड गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है। ऐसे में कार्डधारक इसे वापस पाना चाहता है लेकिन उसे समझ नहीं आता कि क्या करें और क्या नहीं।

आधार गुम होने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी पाना सबसे आसाना होता है लेकिन इसके लिए एनरोलमेंट स्लिप की आवश्यकता होती है। हालांकि एनरोलमेंट स्लिप कार्डधारक को आधार कार्ड के लिए पहली बार अप्लाई करते हुए मिलती है। ऐसे में वक्त के साथ इस स्लिप को संभालकर रख पाना भी मुश्किल होता है। ज्यादात्तर लोगों को तो इस स्लिप का क्या यूज है इसकी जानकारी नहीं होती।

अगर एनरोलमेंट नंबर हो तो आधार आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आधार की डाउनलोड कॉपी भी प्रिंट कॉपी की तरह ही मान्य है। वहीं अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो गया है और आपके पास एनरोलमेंट स्लिप भी नहीं है तो आप परेशान न हो। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर एक अहम जानकारी दी है।

यूआईडीएआई के मुताबिक आप 1947 पर कॉल कर एनरोलमेंट आईडी की जानकारी पा सकते हैं। इसके अलावा कार्डधारक यूआईडीएआई की वेबसाइट के इस https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid लिंक पर विजिट करके भी एनरोलमेंट आईडी पा सकते हैं।

बता दें कि यूआईडीएआई कार्डधारकों को आधार रिप्रिंट की सुविधा देती है। यूआईडीएआई की वेबसाइट और आधार केंद्र में जाकर इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। 15 दिनों के भीतर कार्ड डिलीवर कर दिया जाता है।