7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: बीते डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (डीए) पर निराशा झेल रहे केंद्रीय कर्मचारियों को हाल में राहत मिली है। केंद्र ने महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया है। इससे कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी मिलेगी तो पेंशनर्स को पेंशन।
केंद्र की नक्शेकदम पर चलते हुए कुछ राज्यों सरकारों ने भी कर्मचारियों को डीए पर राहत दी है। इन राज्य सरकारों ने कोरोना और लॉकडाउन के चलते सरकारी खजाने पर पड़े विपरीत प्रभाव के चलते डीए पर रोक लगाई हुई थी।
हालांकि दूसरी लहर के लगभग थम जाने के बाद केंद्र के साथ-साथ इन राज्य सरकारों ने कर्मचारियों के लिए अहम फैसले लिए हैं। केंद्र के फैसला लेने के तुरंत बाद ही सबसे पहले राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। इसे बढ़ाकर 17 फीसदी से 28 फीसदी करने की मंजूरी दी गई थी।
7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28%
केंद्र और राजस्थान के इन फैसलों को देखते हुए झारखंड की सरकार ने भी महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया और फिर कर्नाटक सरकार डीए की अतिरिक्त किस्तें जनवरी 2020 से जून 2021 की टाइम पीरियड के लिए डीए 11.25 फीसदी से 21.5 फीसदी कर दिया।
वहीं हरियाणा सरकार ने भी डीए में इजाफा किया है। इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया है। खास बात यह है कि इसमें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को फ्रीज डीए की बढ़ोतरी भी शामिल है। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में भी अब सरकारी कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है।