7th Pay Commission Pay Matrix: केंद्रीय कर्मचारियों के 1 जनवरी 2021 से देय महंगाई भत्ते (डीए) से जुड़ी बढ़ोत्तरी की घोषणा में और देरी हो सकती है। जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद के अनुसार (कर्मचारी पक्ष) केंद्र सरकार अगले महीने यानी जून 2021 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (सीजीएस) के लिए डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। हालांकि, जेसीएम के पदाधिकारी ने दोहराया कि डीए बढ़ोतरी कम से कम कर्मचारी के मूल वेतन 4 फीसदी तक ही हो सकती है।

डीए बढ़ोतरी की घोषणा में देरी की वजह पर जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने जानकारी दी है कि कहा, “हम कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनका विचार है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद केंद्र की पूरी योजना गड़बड़ा गई है और इसलिए इसे एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। डीए बढ़ोतरी की घोषणा जो अप्रैल अंत तक या मई के पहले पखवाड़े तक होने की उम्मीद थी, अब जून में हो सकती है।’

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी पर बीते साल मार्च से ही रोक लगी हुई है। सरकार जून 2021 तक पुरानी दर (17 फीसदी) पर ही डीए का भुगतान करेगी। करीब डेढ़ साल बाद कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी होने जा रही है।

7th Pay Commission: खुशखबरी! इन कर्मचारियों के लिए लिया गया ये अहम फैसला

डीए की तीन किस्त (1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021) से लंबित है। इन लंबितकिस्तों का भुगतान कब तक किया जाएगा इसका हल निकालने के लिए, नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम और DoPT और वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के अधिकारी नियमित संपर्क में हैं। मई के अंतिम सप्ताह में इस मुद्दे पर बैठक होने जा रही है।