7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: कोरोना संकट के चलते महंगाई भत्ते (डीए) पर मार झेल रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द राहत मिल सकती है। सरकार डीए पर अहम फैसला लेते हुए इसमें बढ़ोत्तरी कर सकती है। बीते साल लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने डीए पुरानी दर (17 फीसदी) पर देने का फैसला किया था।
मौजूदा दर 21 फीसदी है लेकिन फिलहाल 17 फीसदी की दर पर ही डीए मिल रहा है। हालांकि यह व्यवस्था जून 2021 तक के लिए लागू है। ऐसे में इस डेडलाइन से पहले ही माना जा रहा है कि कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी होली से पहले राहत दे सकती है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार होली से पहले डीए पर अहम फैसला ले सकती है। डीए पर अगर कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलती है तो सैलरी और पेंशन बढ़कर मिलने लगेगी। इसका फायदा 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 50 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब अर्थव्यवस्था पटरी पर आती दिख रही है इस वजह से डीए पर राहत मिलने की उम्मीद है।
सरकार ने हाल में फैमिली पेंशन में ढाई गुना बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। फैमिली पेंशन की लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है। पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी सेवक/पेंशनभागी के उन बच्चे/भाई-बहन की पेंशन को लेकर निर्देश जारी किया है।
पारिवारिक पेंशन योजना 1971 में यह प्रावधान है कि कर्मचारी की सर्विस पीरियड के दौरान मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन मुख्य रूप से कर्मचारी की विधवा या विधुर को ही दी जाती है। सरकार ने इस पेंशन में ढ़ाई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है। कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी।