7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सरकार ने हाल में कुछ अहम फैसले लिए हैं। कुछ फैसले कर्मचारियों के लिए तो कुछ फैसले पेंशनर्स के लिए गए हैं। महंगाई भत्ता (डीए), महंगाई राहत (डीआर), एलटीए हो या फिर पेंशन से जुड़े नियम, सरकार ने इनपर अहम फैसले लिए हैं।
सबसे पहले बात करें एलटीसी (Leave Travel Concessions) की तो कर्ममचारियों का इसके क्लेम का फायदा लेने के लिए एक और मौका दिया गया है। एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का क्लेम 31 मई के बाद भी स्वीकार किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 31 मई इसकी डेडलाइन तय की थी।
पेंशनभोगियों को अब व्हट्सएप एसएमएस और ईमेल पर पेंशन स्लिप मिलेगी। केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने इस संबंध में बैंकों को हाल में निर्देश जारी किया है। पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा गया है कि वे पेंशनरों की पेंशन स्लिप उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं।
वहीं सरकार ने 2020 में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महंगाई भत्ते (DA) बढ़ोत्तरी को रोक दिया था। हालांकि, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब सितंबर से बढ़ा हुआ डीए और महंगाई राहत (DR) मिलने की संभावना है।
मार्च 2021 में घोषणा की थी कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए और डीआर नई दर के साथ 1 जुलाई 2021 से बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने डीए की तीन लंबित किस्तों के संबंध में कुछ नहीं कहा था। इसी को लेकर जल्द सरकार की तरफ से तस्वीर साफ की जा सकती है।