7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: कोरोना की दूसरी लहर के बीच छत्तीसगढ़ के आदिवासी विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। विभाग के अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कर्मचारी अवश्य वैक्सीन लगवाएं अन्यथा अगले महीने (जून) की सैलरी जारी नहीं की जाएगी।
21 मई को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सहायक आयुक्त के एस मसराम द्वारा जारी आदेश की एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल है। जारी आदेश के मुताबिक आदिवासी डिपार्टमेंट के द्वारा संचालित दफ्तर में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों से कहा है कि वे अपना कोविड-19 टीकाकरण कार्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तुत करने करें।
मसराम के मुताबिक ऐसा करने के पीछे विभाग का उद्देश्य यह है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। मेरा इरादा अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने का था, और इससे ज्यादा कुछ नहीं।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गए हैं ये फैसले, जेब पर सीधा असर
उन्होंने दावा किया कि आदेश जारी होने के बाद विभाग के 95 प्रतिशत स्टाफ सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है। अधिकारी ने हालांकि यह भी कहा कि विभाग अपने कर्मचारियों के अगले महीने का वेतन नहीं रोकेगा।