7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्र सरकार के कर्मचारी महंगाई भत्ते (डीए) बढ़ोत्तरी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच नवोदय विद्यालय स्कूल (एनवीएस) में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने एनवीएस के प्रधानाध्यापकों के मेडिकल क्लेम की राशि को बढ़ा दिया है। शिक्षा मंत्रालय (Department of School Education & Literacy) ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

सर्कुलर में जानकारी दी गई है कि मेडिकल क्लेम की सीमा को पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। इन कर्मचारियों के अलावा इनपर निर्भर परिवार के सदस्यों को भी इसका फायदा मिलेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि सरकारी या सीजीएचएस पैनल वाले प्राइवेट अस्पताल में ईलाज होने पर कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को एनुअल मेडिकल रिंबर्समेंट क्लेम मिलेगा।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया ये अहम फैसला

केंद्र सरकार ने बीते हफ्ते ओवर टाइम अलाउंस समेत कई चीजों पर कॉस्ट कटिंग के निर्देश जारी किए हैं। केंद्र ने मंत्रालयों और विभागों को इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा है कि खर्च में 20 फीसदी की कटौती का लक्ष्य पूरा किया जाए। इस उद्देश्य के लिए 2019-20 में खर्च को आधार माना गया है। यानी बीते साल जितना खर्च हुआ था उससे 20 फीसदी कम खर्च इस साल विभागों और मंत्रालयों को करना होगा।

वहीं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर इस महीने खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय के अधिकारी डीए बढ़ोत्तरी और डीए एरियर को लेकर 26 जून को इस संबंध में बैठक करने जा रहे हैं।