7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अपने 9.61 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अगस्त के वेतन में तीन महीने का पेडिंग महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान करने की घोषणा की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस भुगतान से राज्य के खजाने पर लगभग 464 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।
वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले पटेल नेविज्ञप्ति में कहा है कि सरकार ने 1 जुलाई, 2019 से अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को 5 फीसदी डीए देने की घोषणा की थी। उक्त डीए कर्मचारियों और पेंशनर्स को जनवरी 2020 से वेतन के साथ दिया जा रहा है।
7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28%
सरकार को अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 तक तीन महीने के एरियर का भुगतान बकाया था। अब इन तीन माह के बकाया का भुगतान अगस्त के वेतन के साथ किया जाएगा।
इससे पहले हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी डीए पर खुशखबरी मिली थी। केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कर्मचारियों का डीए 11 फीसदी बढ़ाने का एलान किया था। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के कर्मचारियों को भी डीए बढ़ोत्तरी का तोहफा मिल चुका है।
डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है तो वहीं डीआर भी साल में दो बार बढ़ता है। यानी हर 6 महीने में इसमें वृद्धि की जाती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) के महंगाई के आंकड़ों की अनुशंसा के बाद इनपर फैसला लिया जाता है।