7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Bihar Government Employees: बिहार सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) पर जल्द खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र की तर्ज पर ही राज्य सरकार डीए बढ़ाने की तैयारी में है। कर्मचारियों के डीए को 17% से 28% किए जाने की संभावना है।

इस मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग ने इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल को मंजूरी के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जनवरी 2020 से बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सूत्रों ने कहा कि बढ़ा हुआ डीए, अगर अगस्त में स्वीकृत होता है, तो जुलाई से प्रभावी होगा और कर्मचारियों को एक महीने का बकाया भुगतान किया जाएगा।

7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28%

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। इसका फायदा पेंशनर्स को भी मिलेगा। नियमित राज्य सरकार के कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और अन्य तदर्थ कर्मचारियों सहित हर महीने बिहार का कुल वेतन बिल लगभग 4,500 करोड़ रुपये आता है।

राज्य के वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में राजस्व संग्रह लॉकडाउन के बावजूद बहुत कम नहीं रहा है। वहीं प्रमुख सचिव (वित्त) एस सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें डीए बढ़ोत्तरी से जुड़े किसी प्रस्ताव की फिलहाल को जानकारी नहीं है।