7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Assam Government Employees: असम सरकार ने रक्षा बंधन से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से डीए भुगतान किया जा रहा था। वित्त मंत्री अजंता नियोग ने स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत और संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ‘वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के 17 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (डीए) मिल रहा है। आज, कैबिनेट ने इसे बढ़ाकर 28 फीसदी करने का निर्णय लिया। यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी। इसके लिए, राज्य सरकार प्रति माह 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी।’
7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28%
केंद्र सरकार ने बीते महीने कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी से 28 फीसदी किया था। इसके बाद हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश ने भी डीए में बढ़ोत्तरी की है।
इन सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात
बिहार सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) पर जल्द खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र की तर्ज पर ही राज्य सरकार डीए बढ़ाने की तैयारी में है। कर्मचारियों के डीए को 17% से 28% किए जाने की संभावना है। इस मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग ने इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल को मंजूरी के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जनवरी 2020 से बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सूत्रों ने कहा कि बढ़ा हुआ डीए, अगर अगस्त में स्वीकृत होता है, तो जुलाई से प्रभावी होगा और कर्मचारियों को एक महीने का बकाया भुगतान किया जाएगा।