7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए केंद्र ने हाल में कुछ अहम फैसले लिए हैं। इसके साथ ही कुछ अहम जानकारियां भी साझा की हैं जो कि कर्मचारियों की आमदनी को लेकर है। सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत भत्ता (डीआर) और हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही बेसिक सैलरी पर भी अहम सूचना साझा की है।
हाल में सरकार ने डीए और डीआर बढ़ाकर 17 फीसदी से 28 फीसदी कर दिया है। इससे अब कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर मिलेगी तो वहीं पेंशनर्स को पेंशन। कर्मचारी संघ लंबे समय से डीए बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे जो कि कोरोना संकट के चलते डेढ़ साल (जून 2021) तक के लिए रोक दी गई थी। 1 जुलाई से महंगाई भत्ते को 28 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते एचआरए भी संशोधित किया गया है।
7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28%
डीए और डीआर में बढ़ोत्तरी के साथ ही अब एचआरए भी संशोधित हो गया है। दरअसल व्यय विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से ज्यादा होते ही एचआरए भी संशोधित किया जाएगा।
केंद्र के डीए बढ़ाने के फैसले के बाद कुछ राज्य सरकारों ने भी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी की है। इनमें राजस्थान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश शामिल हैं। कोरोना संकट के चलते केंद्र ही नहीं बल्कि इन राज्यों के कर्मचारियों को भी डीए और डीआर पर निराशा झेलनी पड़ रही थी। केंद्र और राज्यों का कहना था कि कोरोना संकट और लॉकडाउन और अन्य कड़े प्रतिबंधों के चलते सरकारी खजाने पर असर पड़ा है इस वजह से डीए और डीआर पर सख्त फैसला लिया गया।