7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही अंतिम फैसला ले सकती है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार डीए बढ़ोतरी की चर्चा पिछले कुछ समय से जारी है। इस पर फैसले के बाद केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीए और डीआर में बढ़ोतरी सितंबर के महीने से संभव है।
डीए और डीआर के अलावा हाल में सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनका कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स पर भी पड़ रहा है। हम आपको सरकार द्वारा हाल में की गई कुछ प्रमुख घोषणाओं के बारे में बता रहे हैं जो सातवें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा दे रही हैं।
1. केंद्र सरकार ने 2020 में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महंगाई भत्ते (DA) बढ़ोत्तरी को रोक दिया था। हालांकि, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब सितंबर से बढ़ा हुआ डीए और महंगाई राहत (DR) मिलने की संभावना है। हालांकि इसका फायदा 1 जुलाई, 2021 से मान्य होगा और कर्मचारियों और पेंशन धारकों को जुलाई और अगस्त महीने के लिए बकाया राशि दी जाएगी। मार्च 2021 में घोषणा की थी कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए और डीआर नई दर के साथ 1 जुलाई 2021 से बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने डीए की तीन लंबित किस्तों के संबंध में कुछ नहीं कहा था।
सरकार इस पूरे मुद्दे पर अंतिम फैसले तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि मंच-जेसीएम राष्ट्रीय परिषद के साथ बातचीत कर रही है। बीते महीने इसपर जेसीएम और सरकार के बीच बैठक भी चुकी है।
2. वे सरकारी कर्मचारियों जो अपना घर बनाना चाहते हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने जून 2020 में हाउस बिल्डिंग एडवांस (एचबीए) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, सरकार 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर पर कर्ज दे रही है और कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन योजनाओं का लाभ 31 मार्च 2022 तक ले रहे हैं। हाल ही में 7वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स और 7वें सीपीसी अप्रुवल प्रोजिन्स को ध्यान में रखते हुए एचबीए दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया था। 1 अक्टूबर 2020 को शुरू की गई इस स्कीम की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है।
3. परिवार पेंशन नियमों को और आसान बनाते हुए, सरकार ने इसके क्लेम के लिए लंबी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है। नए नियम के तहत, दस्तावेजों से संबंधी अन्य प्रक्रियाओं के पूरा होने की प्रतीक्षा किए बिना परिवार के पात्र सदस्य से पारिवारिक पेंशन और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दावा प्राप्त करने के तुरंत बाद पारिवारिक पेंशन स्वीकृत की जाएगी। नई व्यवस्था के तहत अब परिवार के पात्र सदस्य को केवल कर्मचारी का डेथ सर्टिफिकेट के जरिए पारिवारिक पेंशन के लिए क्लेम करना होगा। इसी आधार पर उन्हें अस्थाई पेंशन की स्वीकृति दी जाएगी।