7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: कोरोना संकट के बीच राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना पीड़ित सरकारी कर्मी और उनके आश्रित अब टेलीमेडिसिन सुविधा, मान्यता प्राप्त अस्पताल में आरटी पीसीआर टेस्ट ले सकेंगे। राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

खास बात यह है कि कोविड-19 सेंटर्स में टेस्ट करवाने के लिए कोई भी प्रिसक्रिप्शन जरूरी नहीं होगा। टेलीमेडिसिन सुविधा ई-संजीवनी पोर्टल (https://esanjeevaniopd.in/Register) के जरिए सरकारी विशेषज्ञों द्वारा मिलेगी।

राज्य सरकार ने पिछले लॉकडाउन के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के लिए हाजिरी माफी का जो फैसला लिया था वह इस बार फिर से लिया जा सकता है। सरकार इस पर विचार कर रही है। 25 मई से 8 जून तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन है। ऐसे में इस दौरान ऑफिस नहीं आने वाले कर्मचारियों की ‘अनुपस्थिति’ को ‘नियमित’ कर सकती है।

इन सरकारी कर्मियों को बढ़कर मिलेगा वेतन

पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को जल्‍द सौगात मिल सकती है। वेतन आयोग की रिपोर्ट पर जल्द फैसला संभव है। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जल्‍द लागू हो सकती है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो इस पर 2 जून को रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष पेश होगी। इसे लागू करने के लिए इस बैठक पर फैसला हो सकता है।

अगर कैबिनेट द्वारा इसे हरी झंडी दिखाई जाती है तो कर्मचारियों के लिए 20 फीसद तनख्वाह बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी इतनी ही बढ़ोत्तरी संभव है। इससे राज्य सरकार के खजाने पर 3500 करोड़ का बोझ पड़ेगा।