7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्र सरकार ने लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी की है। कर्मचारियों को 17 फीसदी की बजाय अब 28 फीसदी डीए दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त मंत्रालय की ओर से ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है।
केंद्र की तर्ज पर ही राजस्थान सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया। महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई दर 1 जुलाई 2021 लागू की गई है। केंद्र के बाद राजस्थान सरकार ने सबसे पहले डीए बढ़ाया और फिर इसके बाद हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया। यहां भी कर्मचारियों को डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया और बढ़ी हुई दरों को एक जुलाई, 2021 लागू किया गया है।
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए हो चुके ये अहम फैसले
वहीं कोविड महामारी के प्रतिकूल प्रभावों के बावजूद, कर्नाटक सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने की तैयारी में है। राज्य ने अक्टूबर 2019 में 4.7 प्रतिशत डीए वृद्धि की घोषणा की थी, पर 2020 में कोविड-19 संकट ने सरकार के इस फैसले पर एक साल की रोक लगा दी थी। तब डीए को 11.2 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। सरकारी कर्मचारी इसे बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
कोरोना संकट के चलते डीए बढ़ोत्तरी पर रोक केंद्रीय कर्मचारियों से लेकर कुछ राज्यों के कर्मचारियों और पेंशनर्स पर है। केंद्र ने जैसे ही बढ़ोत्तरी की तो राज्य भी भत्तों पर लगी रोक वापस ले रहे हैं। मालूम हो कि कर्मचारियों को डीए बढ़ती महंगाई के चलते दिया जाता है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की अनुशंसा पर ही इसकी दर तय होती है। पेंशनर्स को महंगाई राहत भत्ता (डीआर) दिया जाता है जो कि डीए के ही समान होता है।