केंद्र सरकार ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को होली से पहले खुशखबरी दी है। इन कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत होली 2022 से पहले जोखिम भत्ता (risk allowance hike) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, इससे इनकी सैलरी में 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है। इसमें से कई ऐसे कर्मचारियों के सैलरी में 8000 रुपये से कम की भी बढ़ोतरी होगी।
केंद्र सरकार ने जोखिम भत्ता रक्षा नागरिक कर्मचारियों (risk allowance of Defense Civilian employees) को दिया है। इस राशि की बढ़ोतरी रैंक के हिसाब से दिया जाता है। वेतन में बढ़ोतरी 90 रुपये से लेकर 675 रुपये तक हर महीने होगी। यानी सालाना आधार पर आंकलन करें तो इन कर्मचारियों को 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी मिलेगी।
सफाई कर्मचारियों को भी मिलता है यह भत्ता
रक्षा नागरिक कर्मचारियों को अघोषित रूप से जोखिम भत्ता दिया जाता है। यह भत्ता इसलिए दिया जाता है, क्योंकि ये ऐसे कार्य में कार्यरत हैं, जिसमें स्वास्थ्य का जोखिम होता है। इसी के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों को भी जोखिम भत्ता दिया जाता है, जो नालियों और गंदे जगहों को साफ करते हैं और उन्हें बीमार होने का खतरा होता है।
किन श्रेणियों में कर्मचारियों को दिया जाता है भत्ता
केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार रक्षा नागरिक कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। इसी के साथ ही सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का वेतन तय किया जाता है। ऐसे कर्मचारियों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें अकुशल श्रमिक, अर्ध-कुशल श्रमिक, कुशल श्रमिक, अराजपत्रित अधिकारी और राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं।
कितनी किसे मिलेगी बढ़ोतरी
अब नए संशोधन के अनुसार, अकुशल कर्मियों को प्रति माह 90 रुपये की जोखिम भत्ता बढ़ोतरी दी जाएगी। वहीं अर्ध-पेशेवर कर्मियों को 135 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी जबकि कुशल कर्मियों को उनके वेतन में 180 रुपये की वृद्धि मिलेगी। इसके अलावा अराजपत्रित अधिकारियों के वेतन को बढ़ाकर 408 रुपये किया गया है। जबकि राजपत्रित अधिकारियों के वेतन में 675 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी मिलेगी।