केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा मिल सकता है, क्योंकि साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए और डीआर में बढ़ोतरी या संशोधन किया जाता है। ऐसे में महंगाई भत्ते में एक और बढ़ोतरी जुलाई या अगस्त माह के दौरान हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा और सैलरी में इजाफा होगा।
अप्रैल के लिए खुदरा मुद्रास्फीति पर रिपोर्ट इसी सप्ताह जारी होने वाली है। वहीं मार्च में महंगाई दर फरवरी के 6.1 फीसदी से बढ़कर सात फीसदी हो गई है और यह महंगाई दर खाद्य पदार्थों में बढ़ोतरी में हो रहे लगातार बढ़ोतरी के कारण हुई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई में कर्मचारियों को डीए 4 फीसद तक बढ़ सकता है।
4 फीसद महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में मार्च 2022 में सातवें वेतन आयोग के तहत तीन फीसद की बढ़ोतरी की थी। इससे कर्मचारियों का डीए तीन फीसद की बढ़ोतरी के साथ 34 फीसद हो चुका है। वहीं अगर जुलाई के दौरान कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी की जाती है तो इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसद हो जाएगा।
वेतन में हुआ दोगुना बढ़ोतरी
केंद्र सरकार के इस कदम से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बता दें कि जुलाई 2021 से डीए में जब से फ्रीज हटा दिया गया है, तब से डीए और डीआर में बढ़ोतरी की गई है और इनके वेतन में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। महंगाई भत्ता जहां सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, वहीं महंगाई राहत पेंशनभोगियों को महंगाई की बढ़ती दर से निपटने के लिए दी जाती है।
कब-कब कितना बढ़ा डीए
केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर को क्रमशः 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया। इसके बाद अक्टूबर 2021 में 3 प्रतिशत की एक और बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में की थी। उसके बाद, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया, जो जुलाई 2021 से प्रभावी था और आखिरी बार 2022 में तीन फीसद की बढ़ोतरी कर 34 फीसद कर दिया गया है।