सरकारी कर्मचारियों के लिए जुलाई का महीना कई खुशखबरी लेकर आने वाला है। इन कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि इस बार जुलाई में 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ ही कई अन्‍य चीजों में बदलाव होने की संभावना है। अगर सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाती है तो इनको डीए 39 परसेंट के हिसाब से दिया जाएगा।

महंगाई दर में बढ़ोतरी के बाद, चर्चा है कि जुलाई में महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि, 18 महीने के डीए बकाया का भुगतान, और भविष्य निधि (पीएफ) पर ब्याज में बदलाव किया जा सकता है। अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू आंकड़ें के अनुसार, जुलाई में कर्मचारियों को 39 फीसद डीए मिल सकता है। यानी कि महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में कर्मचारियों को सालाना करीब 40 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी।

18 महीने का बकाया डीए
बकाया 18 माह के महंगाई भत्ते को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए बकाया के भुगतान का निपटान किया जा सकता है। अगर केंद्र सरकार की ओर से इसे दिया जाता है तो कर्मचारियों को एक बार में 2 लाख रुपए का बकाया मिलेगा। कर्मचारियों को बकाया डीए कर्मचारियों के वेतन बैंड और संरचना पर निर्भर करेगी।

जल्द जारी होगा ब्‍याज का पैसा
कर्मचारी भविष्‍य निधि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सदस्यों के खातों में पीएफ पर 8.10% वार्षिक ब्याज दर जमा करेगी। ब्याज दर को आधिकारिक तौर पर सरकारी राजपत्र में अधिसूचित किया गया था, जिसके बाद ईपीएफओ जल्द ही अपने ग्राहकों के खातों में ब्याज दर जमा करना शुरू कर देगा।

फिटमेंट फैक्‍टर भी बढ़ने की उम्‍मीद
वहीं सरकारी कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि अगर डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी इजाफा किया जा सकता है। ऐसे में कर्मचारियों की न्‍यूनतम सैलरी 18000 रुपए से 21 हजार रुपए हो जाएंगे।