7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020, Government Employees: महाराष्ट्र स्टेट कॉलेज यूनिवर्सिटीज इम्पलॉयी एक्शन कमेटी ने गुरुवार 24 सितंबर से शुरू हुई अपनी हड़ताल को बंद कर दिया है। गैर-कृषि विश्वविद्यालयों के आठ गैर-शिक्षण कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाली इस कमेटी ने सरकार के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। कमेटी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

यह कमेटी कर्मचारी गैर-कृषि विश्वविद्यालयों के गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने का विरोध कर रही है। अन्य मांगों में समयबद्ध पदोन्नति योजना, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और भर्ती प्रणाली में बदलाव शामिल हैं।

केमेटी द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कमेटी के सदस्य और राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। यह तय किया गया है कि पहली कुछ मांगें तुरंत पूरी होंगी। इसे देखते हुए, और मंत्री की अपील के अनुसार, विरोध वापस लिया जा रहा है। हालांकि, अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो समिति 19 अक्टूबर से अपनी हड़ताल फिर से शुरू करेगी।

महाराष्ट्र विद्यापीठ मगस्वर्गीय कर्मचारी महासंघ के महासचिव दीपक मोर ने कहा है कि चर्चा के अनुसार हमें आश्वासन दिया गया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों और समयबद्ध पदोन्नति को 15 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा।

बता दें कि गैर-शिक्षण अधिकारियों और कर्मचारियों के विरोध के कारण, नागपुर, नांदेड़, औरंगाबाद, अमरावती और जलगांव में पांच राज्य विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। ऐसे में सरकार के आश्वासन के बाद छात्रों को राहत मिलेगी।