कोरोना संकट के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों का पारिश्रमिक इंसेंटिव और जोखिम भत्ता बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा है कि यह फैसला अनुबंध और दैनिक आधार पर कार्यरत कर्मचारी दोनों पर ही लागू होगा।

उन्होंने कहा है कि ‘कोविड महामारी के खिलाफ काम कर रहे एनएचएम कर्मचारियों का पारिश्रमिक सीमित हैं, चाहे वे अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी हों या फिर दैनिक आधार पर कार्यरत कर्मचारी दोनों को ही अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा। इनके लिए इंसेंटिव और जोखिम भत्ते पेश किए गए हैं।’

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर प्रति माह 2 करोड़ 67 लाख रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा।’

इस फैसले के बाद ग्रेड-I (मेडिकल ऑफिसर्स और स्पेशलिस्ट) न्यूनतम वेतन 20 फीसदी बढ़ जाएगा। वहीं ग्रेड-II (सीनियर कलसंटेंट, डेंटल सर्जन और आयुष डॉक्टर) को 20 फीसदी जोखिम भत्ता (risk allowance) दिया जाएगा। ग्रेड-III (स्टाफ नर्स, जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट और टेक्निशियन) का न्यूनतम मासिक वेतन 25 फीसदी जोखिम भत्ते के साथ 13,500 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये किया जाएगा।

इन कर्मियों को मिलेगा बकाया: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के राज्य परिवहन महामंडल के हजारों कर्मचारियों को बकाया वेतन मिलने जा रहा है। सरकार ने इसके लिए 550 करोड़ का अनुदान जारी करने का फैसला लिया है। इस रकम से उन कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी जिनका पिछवे डेढ़ महीने से बकाया अटका पड़ा है।