बिहार सरकार ने प्रदेश के पंचायती राज और नगर निकायों के प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत साढ़े तीन लाख शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के सैलरी में बढ़ोतरी की है। इनकी सैलरी में 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जो कि 1 अप्रैल 2021 से लागू होगा। यह रकम एक जनवरी 2022 को खाते में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार अभी बढ़े हुए वेतन का कैलकुलेटर तैयारी किया जाएगा। जिसमें महंगाई भत्ते की भी बढ़ोतरी जुड़ी हो सकती है।
एक अप्रैल 2021 से 15 फीसदी वेतन वृद्धि सरकार के शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त 2020 को जारी किया था। जिसे लागू करने के लिए शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने आदेश आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि एक अप्रैल, 2021 के प्रभाव से शिक्षकों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस आदेश के तहत कहा गया कि कर्मचारियों को राज्य के अनुसार बढ़ा महंगाई भत्ता, किराया भत्ता व चिकित्सा भत्ता भी दिया जाएगा। साथ ही ग्रेड पे वेतन वृद्धि का नियम भी लागू होगा।
एक जनवरी से मिलेगा लाभ
शिक्षकों के बढ़े हुए वेतन का लाभ एक जनवरी 2022 को मिल पाएगा। बढ़ोतरी का लाभ मिलने के बाद 2 साल पूरा कर चुके प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन तकरीबन 3000 से लेकर करीब 4000 रुपए तक बढ़ जाएगा। जारी आदेश में एक से लेकर 18 साल तक की सेवा वाले अप्रशिक्षित, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का पे मैट्रिक्स घोषित किया गया है, जिसके अनुसार शिक्षकों के वेतन में 1.15 गुने का इजाफा हुआ है।
वेतन निर्धारण के लिए तैयार हो रहा ऑनलाइन कैलकुलेटर
शिक्षा विभाग राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का निर्धारण ऑनलाइन कैलकुलेटर के तहत किया जाएगा। नया आनलाइन कैलकुलेटर तैयार कराया जा रहा है, ताकि यह कार्य पारदर्शी एवं त्वरित गति से कराया जा सके। बता दें कि 12 नवंबर 2021 को पे- मैट्रिक्स जारी की गई है, वेतन वृद्धि का निर्धारण इसी के अनुसार की जाएगी।