7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020: अगस्त महीने की सैलरी आने में महज अब एक हफ्ते का समय रह गया है। कोरोना संकट के बीच मार्च महीने के बाद से ही कई राज्यों में सैलरी कट या तमाम तरह के भत्तों पर कैंची चलने के बाद कर्मचारियों को कम सैलरी मिल रही है।
मिजोरम भी इन्हीं राज्यों में से एक था जिन्होंने कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाक राज्य कर्मचारियों के सैलरी में कटौती का फैसला किया था। हालांकि मिजोरम के सरकार कर्मचारियों को अगस्त महीने से पूरी सैलरी का भुगतान किय जाएगा।
बीते महीने वित्तीय स्थितियों में मामूली सुधार के मद्देनजर कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की अवधि पर रोक लगा दी गई थी जिसके बाद कर्मचारियों को इस महीने से इसका फायदा मिलना शुरू हो रहा है। सरकार ने जून से अगस्त तक की अवधि के लिए सैलरी कटौती का फैसला जुलाई तक ही जारी रखा था लेकिन अगस्त महीने के लिए यह मान्य नहीं रह गया है।
जून में फैसला लिया गया था कि ग्रुप-ए के कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी, ग्रुप-बी के कर्मचारियों के लिए 10 फीसदी जबकि ग्रुप-सी और डी के कर्मचारियों के वेतन में पांच फीसदी की अस्थायी कटौती की जाएगी।
इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी की कटौती: कोरोना संकट के चलते बीते साढ़े चार महीनों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की सेवाएं ठप हैं। केंद्र की तरफ से अब तक ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है।
डीएमआरसी ने तय किया है कि कर्मचारियों के कर्मचारियों के भत्तों और लाभ में 50 फीसदी कटौती की जाएगी। डीएमआरसी ने अपने इस फैसले के पीछे रेवन्यू में आई भारी गिरावट को वजह बताया है।