7th Pay Commission Latest News, Government Employees: त्योहारी सीजन से पहले खपत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) लाभ बहाल कर सकती है।
फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसदी डीए मिलता है, जो जुलाई 2019 से प्रभावी है। जनवरी 2021 के अलावा जनवरी और जुलाई 2020 में अब तक कम से कम तीन डीए बढ़ोत्तरी देय है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते इसपर फैसला आ सकता है।
डीए हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। पर सरकार ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर DA में बढ़ोतरी नहीं की थी। इसपर लगभग डेढ़ साल (मार्च 2020 से जून 2021) तक रोक लगी हुई थी जो बीते महीने ही खत्म हुई है। ऐसे में इसपर जल्द फैसला संभव है।
DA को लेकर वित्त मंत्रालय ने दी अहम सूचना, जानें क्या है ये
इससे पहले डीए और पेंशनर्स के डीआर को लेकर बुधवार (6 जुलाई) को होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई थी। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के संभावित कैबिनेट विस्तार के चलते यह बैठक रद्द करनी पड़ी थी।
सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा डीए और डीआर लाभ बहाल करने पर अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद थी। बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा (Rajyasabha) में केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, केंद्र ने 1 जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर लाभ को बहाल कर दिया है।