लंबे इंतजार के बाद अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई से मूल वेतन का 28 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। केंद्र ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी की गई है, यानी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अगस्त वेतन एक साथ दो बढ़ोत्तरी का फायदा मिलेगा।
नियम के मुताबिक महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ज्यादा होने के कारण एचआरए बढ़ा दिया गया है। इसलिए केंद्र ने हाउस रेंट अलाउंस को बढ़ाकर 27% कर दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार X, Y और Z शहरों के लिए हाउस रेंट अलाउंस 5400, 3600 और 1800 से कम नहीं हो सकती है। केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिलेगा।
7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28%
बेसिक सैलरी में नहीं होगा इजाफा
डीए बढ़ोत्तरी के बाद केंद्र बेसिक सैलरी में बढ़ोत्तरी नहीं करने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि सरकार इसपर विचार नहीं कर रही है।
केंद्र की तर्ज पर इन राज्यों ने भी बढ़ाया DA
केंद्र सरकार के डीए बढ़ोत्तरी के एलान के बाद सबसे पहले राजस्थान सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का एलान किया था। राजस्थान सरकार ने इसे 17 फीसदी से 28 फीसदी कर दिया था। इसके बाद हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी डीए में बढ़ोत्तरी की है।