7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगले महीने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा हो सकती है। जनवरी 2021 से लंबित डीए बढ़ोत्तरी पर कर्मचारियों को काफी दिन से राहत की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि कोरोना के मौजूदा हालातों के देखते हुए डीए डीए में मूल वेतन का कम से कम 4 प्रतिशत इजाफा किया जा सकता है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक औसत महंगाई दर को देखते हुए ही इतनी बढ़ोत्तरी की संभावना है।
मिश्रा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के चलते सरकार की प्लानिंग को एक तरह से झटका लगा है इस वजह से डीए बढ़ोत्तरी की घोषणा जून 2021 तक हो सकती है। इसे लेकर हम वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (DoE) और कार्मिक विभाग (DoPT) के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और लगातार बातचीत का दौर जारी है।
7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी!
बता दें कि डीए का भुगतान 3 किस्तों में करने पर बातचीत चल रही है। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 17 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है। इसे जुलाई 2019 में लागू किया गया था।
इसके बाद डीए का रिविजन जनवरी 2020 में होना था पर कोविड की वजह से इसे रोक दिया गया। इसके बाद तीन बार ऐसा ही किया जा चुका है। यह रिविजन पेंडिंग है। डीए की तीन किस्त (1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021) से लंबित है।