7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरियट सर्विस (सीएसएस), सेंट्रल सेक्रेटेरियट स्टेनोग्राफर्स सर्विसेज (सीएसएसएस) और सेंट्रल सेक्रेटेरियट क्लेरिकल सर्विसेज (सीएससीएस) कैडर के ग्रुप ए, बी और सी अधिकारियों के लिए वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) जमा करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है।

स्मार्ट परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो यानी स्पैरो (SPARROW) के जरिए एपीएआर जमा करने वाले अधिकारियों को यह राहत दी गई है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस पर छपी एक खबर के मुताबिक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

बयान के मुताबिक कोविड-19 की वजह से एपीएआर प्रक्रिया के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है। सीएसएस, सीएसएसएस और सीएससीएस के समर्थ प्राधिकारी के अप्रुवल के बाद यह फैसला लिया गया है कि वर्ष 2020-21 के लिए एपीएआर के डिस्ट्रीब्यूशन/ऑनलाइन जनरेशन और रिकॉर्डिंग के लिए समय सीमा को बढ़ाया जाए। सेंट्रल सेक्रेटेरियट सर्विस (सीएसएस), सेंट्रल सेक्रेटेरियट स्टेनोग्राफर्स सर्विसेज (सीएसएसएस) और सेंट्रल सेक्रेटेरियट क्लेरिकल सर्विसेज (सीएससीएस) के ग्रुप ए, बी और सी अधिकारियों को इसका फायदा मिलेगा।’

बयान में कहा गया है कि ‘छूट इस शर्त के अधीन है कि 31.12.2021 के बाद वर्ष 2020-21 के लिए एपीएआर में किसी भी तरह की कोई अपडेशन या टिप्पणी दर्ज नहीं की जाएगी।’

LTC पर मिली है राहत

सरकार ने लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) स्पेशल कैश पैकेज स्कीम का लाभ लेने के लिए इसकी डेडलाइन बढ़ा दी है। अब 31 मई तक कर्मचारी इसका लाभ लेने के लिए बिल जमा करवा सकते हैं जबकि पहले यह डेडलाइन 30 अप्रैल थी। कोरोना की दूसरी विकराल लहर के बाद उपजे हालातों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।