Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह पैसा दिया जाता है। अब तक 9 किस्त जारी हो चुकी हैं। 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक खाते में आ सकती है। वे किसान जो इस योजना के लिए पात्र हैं और आवेदन के बाद उनका नाम लाभार्थी सूची में हैं तो उन्हें इसका लाभ मिलता है।
अगर आप उन किसानों में से हैं जिन्होंने 9वीं किस्त आने से पहले आवेदन किया था और लाभार्थी सूची में नाम तो था। लेकिन किस्त नहीं मिली थी तो आपकी 10वीं किस्त भी अटक सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आवेदन में दी गई गलत जानकारियों को बिना दुरस्त किए किस्त जारी नहीं की जाती।
कैसे ठीक करें अपने दस्तावेंज – ऐसे में 10वीं किस्त आने से पहले आपको अपने आवेदन को दुरस्त कर लेना चाहिए। मसलन आवेदनकर्ता का नाम और बैंक खाते में आवेदनकर्ता का नाम एक समान न होना। इनके अलावा आइएफएससी कोड में त्रुटि, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर सही दर्ज न करना, गांव के नाम और पते में गलती भी किस्त अटकने की वजह बनती है। आवेदन में किसान का नाम अंग्रेजी में न होना, जबकि आवेदन में सिर्फ अंग्रेजी अल्फाबेट के साथ ही नाम दर्ज करना होता है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in के होम पेज पर मौजूद ‘Farmers Corner’ पर क्लिक कर इन जानकारियों को दुरस्त किया जा सकता है।
किसानों के खाते में आ सकते हैं 4 हजार रुपये – इस योजना में अगर किसानों के पैसे दोगुने होते हैं तो किसानों को 4000 रुपये मिलेंगे। यानी सालाना 12,000 रुपये जारी होंगे। किसानों को 10वीं किस्त के अलावा इस बार तीन और लाभ भी मिलेंगे। अब किसान भी पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए इस पेंशन योजना की शुरुआत की है। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
लाभार्थी की लिस्ट के लिए जाएं इस लिंक पर
>> पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx पर जाना होगा।
>> उसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे विवरण दर्ज करें।
>> लास्ट में “Get Report” पर क्लिक करें।