मॉडल से अभिनेत्री बनीं उर्वशी रौतेला अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘ऐसलैडोस’ की रिलीज को लेकर बेहद रोमांचित हैं। उर्वशी ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज की जानकारी साझा की है। अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय परियोजना ऐसलैडोस जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह बेहद अवास्तविक लग रहा है। मैं शुरू से ही भारत का प्रतिनिधित्व करती रही हूं। मैंने साल 2011 में चीन में वर्ल्ड टूरिज्म के मंच से शुरुआत की। इसके बाद दक्षिण कोरिया में मिस एशियन सुपरमॉडल और 2015 में लॉस वेगास में मिस यूनिवर्स स्टेज का खिताब जीता।’
उर्वशी अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, ‘मुझे खुशी है कि मेरे प्रयासों की सराहना की गई और इन्हें पहचाना गया। मैं एक गर्वित भारतीय हूं और यही मेरी पहचान रही है। दूसरे देशों में एक एंटरटेनर के तौर पर मुझे जो प्यार, समर्थन और स्वीकृति मिली है, उसे पाकर मैं धन्य हूं।’
सोशल मीडियो पर बेहद सक्रिय
उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में आता है जो अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन बंद है, फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही, सो उर्वशी रौतेला भी बॉलीवुड के दूसरे अभिनेता-अभिनेत्रियों की तरह सोशल मीडिया पर बहुत व्यस्त हैं। उर्वशी इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो गई है और वो नियमित अंतराल पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ साझा करती रहती हैं। इसमें कभी डांस वीडियो तो कभी तस्वीरें शामिल होती हैं। उर्वशी रौतेला का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे अब तक आठ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
उर्वशी पूर्णबंदी में भी अपने वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। यह एक डांस वीडियो है। वीडियो में उर्वशी रौतेला काले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं, उन्होंने डीजी का चश्मा लगाया हुआ है। इस वीडियो में वो कभी चलती तो कभी डांस करती दिख रही हैं। उर्वशी रौतेला का यह वीडियो उनके प्रशंसकों को इतना पसंद आ रहा है कि अभी तक यह वीडियो आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इंटरनेट पर उर्वशी के इस वीडियो ने धूम मचा रखी है। इससे पहले भी उर्वशी रौतेला का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अभिनेत्री समुद्र में छलांग लगाती नजर आ रही थीं, हालांकि वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्हें पानी में कूदते ही उनकी तरफ एक विशाल मछली आती दिखी थी।
उर्वशी रौतेला ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्शन- रोमांच फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद वे ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आई थीं। उर्वशी रौतेला ने ‘हेट स्टोरी 4’ से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उर्वशी 2014 में जाने-माने पॉप सिंगर हनी सिंह के गाने ‘लव डोज’ में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।
