पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले की जांच कर रही National Investigation Agency (NIA) को शक है कि मारे गए छह आतंकियों में दो भेदिए हो सकते हैं। अंग्रेजी अखबार The Economic Times ने NIA के सीनियर अफसरों के हवाले से यह खबर दी है। इसके मुताबिक एयरबेस से बरामद हुए फोन के कॉल लॉग की जांच घटनास्थल का पूरा मुआयना करने के बाद भेदिए की पहचान करने में मदद मिलेगी। अगले सप्ताह फोरेंसिक रिपोर्ट भी आनी है। अखबार का कहना है कि अफसरों ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने के लिए कहा है।
Read Also: पठानकोट आतंकी हमला: झूठ पकड़ने वाली मशीन से हुई सलविंदर की जांच
2-3 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के सिलसिले में सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि हमलावर छह की संख्या में थे। पर अब तक चार की पहचान ही ‘आउटसाइडर’ के तौर पर हुई है, जिन्होंने पंजाब के पास पाकिस्तान से सीमा पार कर भारत में एंट्री ली थी। NIA के अफसरों को दो आतंकियों के ‘इनसाइडर’ होने का शक इसलिए भी है, क्योंकि घटनास्थल से चार एके-47 ही बरामद हुए हैं। ये चारो जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के पास थे।
Read Also: पठानकोट हमला: बीएसएफ के दो बड़े अफसरों के खिलाफ कोर्ट आफ इंक्वायरी