मुकेश अंबानी की रिलायंस के शेयरों के लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज भी कंपनी के शेयरों में डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि 29 जनवरी को कंपनी के शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर थे। तब से कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। खास बात तो ये है कि निवेशकों का रिटर्न भी यही है। जोकि रिलायंस जैसी जाएंट्स कंपनी के लिहाज से काफी अच्छा रिटर्न है। आइए आपको भी बताते हैं कि रिलायंस के शेयरों में कितनी तेजी और निवेशकों कितना फायदा हुआ है।
आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। आज भी कंपनी के शेयर करीब 4 फीसदी की ऊंचाई के साथ 2479.85 रुपए पर पहुंच गए। यह कंपनी कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम हाई रहा। बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 2424.55 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज कंपनी का शेयर 2414 रुपए के साथ शुरू हुआ था।
निवेशकों को 7 महीने में 35 फीसदी का रिटर्न
सितंबर 2020 के महीने में कंपनी का शेयर 2369 रुपए के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। जिसके बाद कंपनी का शेयर पांच महीने के बाद 29 जनवरी 2021 को 1830 रुपए पर आ गया। वहां से फिर कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और 7 महीनों के बाद 35 फीसदी के इजाफे साथ 2479.85 रुपए पर पहुंच गया। यही निवेशकों की भी कमाई है। यानी किसी ने भी 1830 रुपए का खरीदा होगा तो उसकी वैल्यू में 649.85 रुपए का इजाफा हो चुका है। यानी 100 शेयरों के मालिक को करीब 65000 रुपए का फायदा हो चुका है।
रिलायंस को 4 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज को इन 7 महीनों में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार 29 जनवरी 2021 को कंपनी का मार्केट कैप 1160118.09 करोड़ रुपए था। जो 2479.85 रुए प्रति शेयर पर पहुंचकर कंपनी का मार्केट कैप 1572087.09 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचा। यानी कंपनी का मार्केट कैप इस दौरान 411969 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।