दूसरे टैस्ट मैच के चौथे दिन 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं।
इससे पूर्व भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 91 ओवर में 325/8 रन पर घोषित कर दी। उसकी कुल बढ़त 412 रनों की हो गई है। उमेश यादव 04 और साहा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से श्रीलंका को इस टैस्ट मैच को जीतने के लिए 413 रन चाहिए।
इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के जुझारू शतक के बावजूद भारत ने दूसरे क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 87 रन की अहम बढ़त लेकर दबाव बना दिया है। तीन विकेट पर 140 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका एक समय पर बढ़त लेने की ओर बढ रहा था जब मैथ्यूज और लाहिरू थिरिमाने ने चौथे विकेट के लिए 127 रन जोड़े।
इसके बाद हालांकि उसके आखिरी सात विकेट 65 रन के भीतर गिर गए। चाय ब्रेक के कुछ देर बाद श्रीलंकाई पारी 306 रन पर सिमट गई। भारत के लिए लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 21 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और आर अश्विन को दो दो विकेट मिले।
भारत ने पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया जिसे धम्मिका प्रसाद ने आउट किया। इसके बाद हालांकि मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे ने संभलकर खेलते हुए तीसरे दिन के आखिर तक भारत को एक विकेट पर 70 रन तक पहुंचाया। भारत के पास अब कुल 157 रन की बढ़त हो गई है।
Live Cricket Scorecard: India vs Sri Lanka
तीसरे दिन के खेल का आकर्षण मैथ्यूज की शतकीय पारी रही जिसने अपनी पारी में 12 चौके जड़े। अभी पूरे दो दिन का खेल बाकी है लिहाजा भारत बड़ा स्कोर बनाकर पी सारा ओवल की पिच पर श्रीलंका को विशाल लक्ष्य देना चाहेगा। विकेट टूटने लगी है और इस पर आखिरी दो दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
Live Updates Stay connected with the social buzz of #IndvsSL
पहला सत्र श्रीलंका के नाम रहा जिसने लंच तक तीन विकेट पर 224 रन बना लिए थे। मैथ्यूज और थिरिमाने ने सुबह 28 ओवरों में 84 रन जोड़े। ईशांत ने लंच के बाद के स्पैल से मैच का नक्शा बदल दिया। उसने पहले थिरिमाने को विकेट के पीछे लपकवाया। बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका। खेल बहाल होने के बाद पहले टैस्ट के हीरो दिनेश चांदीमल भी ईशांत की गेंद पर पहली स्लिप में राहुल को कैच देकर लौटे।
शतक जमाने के बाद मैथ्यूज ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर पहली स्लिप में मुरली विजय को कैच दे बैठे। यह बिन्नी का पहला टैस्ट विकेट रहा। मिश्रा ने इसके बाद धम्मिका प्रसादको स्लिप में लपकवाकर भारत को वापसी दिलाई। जेहान मुबारक को चाय के बाद मिश्रा ने पवेलियन भेजा। उस समय श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 300 रन था।
स्कोर बोर्ड
भारत (पहली पारी): 393 रन।
श्रीलंका (पहली पारी): दिमुथ करूणारत्ने एलबीडब्लू बो यादव 1, कौशल सिल्वा का अश्विन बो मिश्रा 51, कुमार संगाकारा का रहाणे बो अश्विन 32, लाहिरू थिरिमाने का साहा बो शर्मा 62, एंजेलो मैथ्यूज का विजय बो बिन्नी 102, दिनेश चांदीमल का राहुल बो शर्मा 11, जेहान मुबारक बो मिश्रा 22, धम्मिका प्रसाद का रहाणे बो मिश्रा 5, रंगाना हेराथ एलबीडब्लू बो अश्विन 1, थारिंडू कौशल स्ट साहा बो मिश्रा 6, दुष्मंता चामीरा नाटआउट 0, अतिरिक्त : 13, कुल: 306 रन।
विकेट पतन : 1-1, 2-75, 3-114, 4-241, 5-259, 6-284, 7-289, 8-300, 9-306
गेंदबाजी : शर्मा 21-3-68-2, यादव 19-5-67-1, बिन्नी 18-4-44-1, अश्विन 29-3-76-2, मिश्रा 21-3-43-4
भारत (दूसरी पारी) : मुरली विजय नाटआउट 39, केएल राहुल बो प्रसाद 2, अजिंक्य रहाणे नाटआउट 28, अतिरिक्त : 1, कुल (एक विकेट पर) 70 रन।
विकेट पतन : 1-3
गेंदबाजी : प्रसाद 4-0-12-1, हेराथ 11.2-3-23-0, चामीरा 4-0-14-0, मैथ्यूज 2-1-1-0, कौशल 8-0-20-0