हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती। ठीक वैसे ही इंटरनेट पर दिखने वाली हर फोटो असली नहीं होतीं। यह बात 100 फीसद सच है। चाहे किसी का परफेक्ट फिगर हो या चमकता चेहरा। जरूरी नहीं कि तस्वीर में दिख रही चीज सच्ची में उतनी ही खूबसूरत हो। लाइक्स, कमेंट्स, फैन फॉलोइंग पाने के लिए खेला खेलते हैं। मने फोटो खिंचाते समय कारीगरी करते हैं। मसलन अगल-अलग एंगल से तस्वीरें लेना। सॉफ्टवेयर से तस्वीरें चमकाना वगैरह।
यही बात एक हेल्थ ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर बताई है। 20 साल की सारा फूटो ने असली और नकली फोटो का फर्क बताया। उन्होंने इसके लिए अपनी कुछ तस्वीरों इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं। तस्वीरें में बखूबी बताया है कि कैसे एंगल और टमी आपकी तस्वीरों में फर्क ले आता है।
हर तस्वीर में दो पोज दिखाए गए हैं। एक में वह पतली और फिट लग रही हैं, तो दूसरे में बदन फैला और मोटा लग रहा है। यह कैसे हुआ।
वह खुद बताती हैं कि फोटो एक समय पर ही खींची गई। बस फर्क था तो उसे खींचने के तरीके का। आइए दिखाते हैं आपको उनकी कुछ तस्वीरें।