My Secret Terrius: साउथ कोरियाई भाषा की 2018 में रिलीज हुई एक वेब सीरीज माय सीक्रेट टैरियस ( My Secret Terrius) चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस कोरियाई वेब सीरीज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो के चलते लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने कोरोना वायरस का नाम पहली बार 2020 में सुना था लेकिन 2018 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज में कोरोना को लेकर जो बातें कहीं गई हैं वो निश्चित ही चौंकाने वाली हैं और लोगों के दिलों में डर पैदा करती हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला डॉक्टर लड़की को एक कागज देती है और कहती है कि, ‘हमें इस वायरस पर ज्यादा रिसर्च करनी चाहिए ये म्यूटेंट कोरोना वायरस जैसा लग रहा है। ये आम फ्लू होते हैं जो एक ही तरह की फैमिली से आते हैं। कोरोना वायरस हमारी सांस लेने वाली प्रणाली पर हमला करता है। लड़की हैरान होकर पूछती है कि ये वायरस इतना गंभीर तो नहीं है न कि उसे हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाए। लड़की का सवाल सुन डॉक्टर कहती है कि ये एक म्यूटेंट वायरस है किसी ने इसमें छेड़छाड़ की है ताकि मृत्युदर को 90 फीसदी तक बढ़ाया जा सके।’
कोरियाई भाषा की इस वेब सीरिज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिलहाल ये भारत के दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है। इस वेब सीरीज में कोरोना वायरस को जैविक हथियार के रुप में इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इस वायरस के साथ लैब में कुछ छेड़छाड़ की जाती है जिसके चलते उसके लक्षण किसी के सम्पर्क में आने के 5 मिनज के भीतर दिखने लगते हैं और मौत भी जल्दी हो जाती है। वायरल हो रहे इस वीडियो के चलते लोगों में डर का माहौल है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस एक बड़ा वायरस परिवार है और इसका आउटब्रेक 18 साल पहले भी कई देशों में हो चुका है लेकिन तब वायरस दूसरा था लेकिन उसका संबध भी इसी कोरोना परिवार से था।
ऐसे में हो सकता है कि फिल्म के निर्देशक ने उसी से मिलती जुलती एक काल्पनिक कहानी की रचना की हो। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। इस वक़्त देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। वहीं 800 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
