ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाला Zomato अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। कभी यह अपने ऐड को लेकर विवादों में रहता है तो कभी सोशल मीडिया पर ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहता है। अब एक बार फिर Zomato के एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है।
Zomato ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा गया है, “भोपाल से अंकिता कृपया अपने पूर्व प्रेमी को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें। यह तीसरी बार है – वह भुगतान करने से इनकार कर रहा है!” सोशल मीडिया पर इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “ठीक है, ज़ोमैटो। ‘डिलीवर ए स्लैप’ नामक एक नई सेवा शुरू करने पर विचार करें। मुझे उम्मीद है कि यह पहल फायदेमंद हो सकती है।” एक अन्य ने लिखा, “ये तो Zomato वाले अलग ही लेवल का प्रमोशन करने में लगे हैं।” वहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा, “जिसके पास कोई आईडिया नहीं है अपने Ex को परेशान करने का, उन्हें भी ये आईडिया दे रहे हैं।”
@Meghnath_trader यूजर ने लिखा, “अगर इस बर्बादी पर कोई नियंत्रण नहीं है और ज़ोमैटो असहाय होकर वैश्विक मंच ट्विटर पर ट्वीट कर रहा है तो मुझे लगता है कि इस स्टॉक से बाहर निकलना ही बेहतर है।” विक्रांत साहू ने पूछा, “क्या Zomato ने अपने नियम में बदलाव कर लिया है? क्योंकि एक बार COD ना लेने पर आप उसे फिर कैश ऑन डिलीवरी नहीं देते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “Zomato वालों अंकिता से यह भी कह देते कि वो पैसे दे दिया करे।”
बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि Zomato का यह ट्वीट प्रमोशन के लिए किया गया है। इस तरह के ट्वीट कर Zomato लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता है। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 344k लोगों ने देखा है। अब Zomato के इस ट्वीट को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है।