बचपन में हर कोई शरारत करता है, कुछ शरारतें तो ऐसी भी होती है जिन्हें बड़े होकर सोचने पर खुद पर ही हंसी आती है। हलांकि कुछ शरारतें ऐसी भी होती है जो जिन्दगी बदल देती हैं और मां-बाप को भी एक सबक मिल जाता है। एक बच्चे ने स्कूल होमवर्क ना करने के लिए ऐसा बहाना बनाया कि पिता पर आफत आ गई।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चीन के झेजियांग प्रांत में हुई। होमवर्क पूरा न करने के बाद स्कूल जाने से बचने के लिए सात साल के लड़के ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने पिता उसे पीट रहे हैं। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई, यह देख घर वालों की हालत खराब होने लगी।
दंड से मिलने के लिए बनाया था प्लान
हालांकि, शुरुआती जांच के बाद पुलिस को एहसास हुआ कि बच्चे ने स्कूल में दिए गए होमवर्क न करने पर मिलने वाले दंड से बचने के लिए यह कहानी बनाई थी। पुलिस के साथ बच्चे की बातचीत का एक वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किए जाने के बाद यह घटना वायरल हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बच्चे की इस हरकत पर भड़कने और दंडित करने की जगह मदद करने का फैसला किया और बच्चे का होमवर्क पूरा करने का फैसला किया ट्यूशन दी। उन्होंने लड़के से कहा, ”पहले आप हमारे साथ होमवर्क पूरा कर लो, फिर मैं आपको स्कूल ले जाऊंगा।”
दरअसल जब बच्चे से पुलिसवालों ने पूछा कि तुमने पुलिस बुलाई, तुम्हें कौन मार रहा था, तो बच्चे ने अपने पिता पर ही आरोप लगा दिया। इसके बाद पुलिसवालों ने बच्चे के कंधे पर हल्का सा थप्पड़ मारते हुए पूछा कि क्या तुम्हें ऐसे ही मारा गया था। इस पर बच्चे न कहा कि हां, ऐसे ही. इस पर पुलिसवाले समझ गए कि बच्चे को बस हल्का सा थप्पड़ लगाया गया था लेकिन ऐसा नहीं था कि उसके साथ किसी तरह की हिंसा की गई हो।
यह भी पढ़ें:
अपने साथ बनारस का कुत्ता भी ले जा रही है नीदरलैंड की महिला, पासपोर्ट और वीजा तैयार; जानिए पूरा माजरा
महिला के ऊपर गिर गई गर्म कॉफी, कंपनी को देना पड़ा 24 करोड़ का हर्जाना; पढ़िए क्या है पूरा है मामला
अस्पताल में पकड़ा गया चोर, देखिए कहां-कहां से निकाला मेडिकल का सामान