प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से विधायक व जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यूपी चुनाव की तैयारी करने में लगे हुए हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर बात करते हुए एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने राजा भैया से पूछा कि क्या अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे? राजा भैया ने इस सवाल पर अपना जवाब दिया।
‘जी हिंदुस्तान’ के साथ हो रहे एक इंटरव्यू के दौरान राजा भैया ने अपनी पार्टी को लेकर कहा कि हमारी बात अच्छी स्थिति है। अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए हम लोग पूरी मेहनत कर रहे हैं। रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि इस बार कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव की ओर से आपको कड़ी टक्कर मिल रही है?
राजा भैया ने कहा, ‘ कुंडा एक ऐसी विधानसभा सीट है जिसमें हमने हर चुनाव में हमने पड़े हुए वोटों से जीत हासिल की है। हर बार हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हैं। पिछली बार हमारी ओर से नारा दिया गया था कि अबकी बार, एक लाख के पार। इस बार का नारा है, अबकी बार डेढ़ लाख के पार। हमें विश्वास है कि कुंडा की जनता इसे भी पूरा करेगी।’ इसके साथ उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बीजेपी और बसपा एक दूसरे से दूसरे नंबर पर आने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
गुलशन यादव की ओर होगा M – Y समीकरण? : इस सवाल पर कुंडा विधायक ने कहा कि किसी विशेष पार्टी और प्रत्याशी का नाम क्या लिया जाए। चुनाव में हर कोई अपनी किस्मत आजमा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिए गए एक बयान पर कहा कि जिन्होंने ऐसा बयान दिया है, उनसे सवाल किया जाए। हम उनके प्रवक्ता नहीं है और ना ही उनके दिल के अंदर बैठे हैं।
अखिलेश के खिलाफ उतारेंगे प्रत्याशी : इसके जवाब में राजा भैया ने कहा कि हमें जहां भी अच्छे प्रत्याशी मिल रहे हैं, वहां पर हम अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। करहल सीट से अभी हमारे पास किसी ने आवेदन नहीं किया है। अगर कोई आवेदन आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि राजा भैया ने 25 वर्ष की उम्र में अपना पहला चुनाव लड़ा था। इसके बाद से वह लगातार विधायक बनते आ रहे हैं।