प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई चूक को लेकर सियासी पारा गर्म हो गया है। इसी विषय को लेकर एंकर सुधीर चौधरी अपने शो ‘डीएनए’ में बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पुलिस को भारत से बेहतर बता दिया। उनके शो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर मजे लेते नजर आ रहे हैं।
दरअसल एंकर सुधीर चौधरी ने कहा, ” 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पाकिस्तान जाने का फैसला लिया था क्योंकि उस समय वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी थी। पीएम नरेंद्र मोदी अचानक नवाज शरीफ के घर लैंड कर गए। पाकिस्तान में उन्हें आने-जाने में कोई समस्या नहीं हुई।” एंकर ने यह भी बताया कि उनके साथ कोई भी सिक्योरिटी की समस्या नहीं हुई।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यहां तक कह दिया कि हम से बेहतर तो पाकिस्तान निकला। हम भारत में अपने प्रधानमंत्री के लिए एक रास्ता नहीं निकाल सकता… इससे बेहतर तो पाकिस्तान है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अच्छे तो नवाज शरीफ निकले। सुधीर चौधरी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आम यूजर्स के कमेंट : श्याम मीरा सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ” अगर सुधीर चौधरी और बाकी किसी एंकर को पंजाब में सिर्फ नहीं लगता और पाकिस्तान ज्यादा सेफ लगता है तो उनके जाने का खर्चा मैं दे सकता हूं। ताकि वे सुरक्षित रहे, सुंदर जीवन जिएं।” साकिब मजीद नाम के यूजर लिखते हैं – पाकिस्तान के सिस्टम को हिंदुस्तान से अच्छा बताया और अभी तक यूएपीए नहीं लगा।
मोहम्मद जुबेर नाम के यूजर ने कमेंट किया कि हमसे पाकिस्तान बेहतर है? तो जा ना..। हर्ष शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, ” जी ने भारत में रहने और घूमने में डर लगता है तो वह पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते हैं? अश्वनी चौबे नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – जब भारत में सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं तो पाकिस्तान चले जाइए, इस तरह से भारत को बदनाम करने की कोशिश मत कीजिए ।