ज्ञानवापी मस्जिद के विषय पर समाचार चैनलों पर लगातार डिबेट हो रही है। एक ऐसी ही डिबेट के दौरान AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने एंकर पर तंज कसा तो वह भड़क गईं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि अब आप दोनों कान खोल कर सुन लीजिए क्योंकि बम फूटने वाला है। एंकर की बात पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भी हंसने लगे।
दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘जी न्यूज़’ के कार्यक्रम में हो रही थी। जिसमें वारिस पठान ने एंकर से कहा कि आप जब पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी, तब से मैं न्यूज़ चैनल की डिबेट में बैठ रहा हूं। मेहरबानी करके आप मुझे डिबेट करना मत सिखाइए। इस पर भड़कते हुए एंकर ने सवाल किया कि मैं पत्रकारिता की पढ़ाई कब कर रही थी? आप साल बता दीजिए।
वारिस पठान ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से डिबेट में बैठ रहा हूं लेकिन आप मुझे नहीं दिखाई देती थी। मैं तो तब से डिबेट में बैठ रहा हूं जब ब्लू कलर का एबीपी न्यूज़ आया करता था, अर्नब गोस्वामी टाइम्स नाउ के अंदर थे। उनकी बात पर एंकर विफर पड़ीं और चिल्लाते हुए बोलीं, ‘ वैसे तो यह डिबेट मेरे ऊपर नहीं है, लेकिन आप अपने दोनों कान अच्छे से खोल कर सुन लीजिए क्योंकि आपके ऊपर आप गिरने वाला है बम… इंफॉर्मेशन का।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने कहा कि मैं 2003 में इसी संस्थान में काम कर रही थी। एंकर और वारिस पठान के बीच हो रही बहस को देखते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला हंस रहे थे। इसी बीच एंकर ने चीखते हुए वारिस पठान से कहा कि अब आप पर तथ्यों की बारिश हो रही है, आप तो गूगल पर पढ़ कर आए होंगे क्योंकि वहां पर तथ्य तो होते नहीं हैं।
इसके साथ एंकर ने बताया कि उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं बल्कि अंग्रेजी साहित्य से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैं 2003 के बाद से लगातार पत्रकारिता में काम कर रही हूं, आपको ज्ञान की कमी है।आगे कहा कि जब एक महिला सामने बैठकर सवाल करती है तो आपकी मानसिकता पता चलती है, यह आपके संस्कारों के बारे में भी बहुत कुछ बता रहा है।
एंकर ने कहा कि आप तो 10 साल पुराने ही हैं लेकिन मैं 20 साल पुरानी हूं। मुझे आपकी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं, अगर सवाल का जवाब देने की हिम्मत होगी तो दीजिएगा। अपनी खीझ को छिपाने के लिए कुछ तो बताना पड़ेगा क्योंकि जिससे आप बात कर रहे हैं वह आप से 10 साल सीनियर है। वारिस पठान ने हंसते हुए कहा कि जरा सा हमने सच का आइना दिखाया तो आप बुरा मान गईं।