यूट्यूब पर अरमान मलिक की दो पत्नियों के बारे में कौन नहीं जानता होगा लेकिन यहां पर आपको हम एक और ऐसे यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पत्नियों के साथ रहते हैं। हम आपको यूट्यूबर सनी राजपूत के बारे में बताएंगे, जो अपनी दो पत्नियों के साथ यूट्यूब की दुनिया में दाखिल हुए हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे।

कौन है सनी राजपूत?

अरमान मलिक के बाद अब दो पत्नी वाले यूट्यूबर सनी राजपूत ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सनी राजपूत एक फैमिली यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनकी दो पत्नियां हैं। जिनका नाम रूप राजपूत और मानसी राजपूत है। उन्होंने यूट्यूब पर बताया है कि उनकी दो पत्नियां क्यों है?

यूट्यूबर सनी राजपूत के क्यों हैं दो पत्नियां?

हाल में ही सनी राजपूत ने अपने यूट्यूब पर बताया था कि मानसी से उनकी मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी और जहां दोनों ने पहले दोस्ती की और फिर एक दूसरे को दिल दे बैठें। जब इन दोनों को लगा कि अब शादी कर लेनी चाहिए तो मानसी के परिवार वाले शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हुए। कुछ सालों बाद उन्होंने रूप से शादी कर ली और जिससे उन्हें एक लड़की भी हुई।

उन्होंने आगे बताया कि रूप के साथ शादी होने के बाद भी वह मानसी को नहीं भूल पा रहे थे और इसके बारे में उन्होंने अपनी पत्नी से बात की। सनी राजपूत के दिल में मानसी के लिए प्यार देखकर उनकी पहली पत्नी ने मानसी के साथ शादी करने की इजाजत दे दी। जिसके बाद सनी ने मानसी के साथ भी शादी कर ली।

जानकारी के लिए बता दें कि सनी अपने फैमिली के नाम से जो यूट्यूब चैनल चलाते हैं, उस पर उनके 227,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, वहीं उनकी पत्नियों के भी चैनल पर हजारों फॉलोवर्स हैं। यहां पर आपको बता दें कि कुछ लोग सनी राजपूत को मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की उतारने का आरोप लगाते हैं तो वहीं कुछ लोग दो पत्नियों को लेकर अक्सर ट्रोल भी करते हैं।