कई यूट्यूबर वैज्ञानिक प्रयोग कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। ऐसे प्रयोग और एक्सपेरिमेंट लोग खूब देखते भी हैं। एक यूट्यूबर एक एक्सपेरिमेंट कर रहा था और उसे लाइव स्ट्रीम कर रहा था। हालांकि ये प्रयोग करना शख्स को भारी पड़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालत तो यहां तक पहुंच गई थी कि यूट्यूबर को मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ गई थी।

live speedy नाम का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर ‘आईशोस्पीड’ (IShowSpeed) नाम का शख्स वैज्ञानिक एक्सपेरिमेंट करता है और उसे लाइव स्ट्रीम करता है। 18 साल के इस लड़के ने अपने घर में ‘एलिफेंट टूथपेस्ट’ प्रयोग का प्रयास किया लेकिन इस प्रयोग के दौरान बड़ी घटना हो गई, यूट्यूबर और उसके सहयोगियों को वहां से भागना पड़ा।

जान बचाकर भागा यूट्यूबर

दरअसल एक्सपेरिमेंट के दौरान तेजी से धुंआ निकलने लगा, सांस लेने में परेशानी होने लगी। स्ट्रीम के दौरान, IShowSpeed ​​ने कहा, “यह काम नहीं कर रहा है! … मैं साँस नहीं ले सकता।” फायर अलार्म बजने पर सभी को वहां से भागना पड़ा। कुछ देर बाद उनका एक सहयोगी आया और बताया कि IShowSpeed ठीक हैं, उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है, ताकि वह सांस ले सकें।

Elephant Experiment एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसमें रासायनिक प्रतिक्रिया शामिल होती है। इस प्रक्रिया में हाइड्रोजन पेरोक्साइड, पानी और साबुन और खमीर का घोल की आवश्यकता होती है। इन सभी के रिएक्शन के बाद एक झाग तैयार होता है जिसे हाथी टूथपेस्ट” के नाम से भी जाना जाता है, IShowSpeed यही एक्सपेरिमेंट कर रहे थे, इस दौरान यह घटना हुई।

यूट्यूब पर अपलोड किये गए इस वीडियो को अब तक करीब 481K लोगों ने देखा है। एक ने लिखा, ‘वह ऐसे एक्सपेरिमेंट घर में क्यों करता है, वह अपनी पिछली गलतियों से कुछ सीखता नहीं है क्या?’ एक ने लिखा, ‘इस वीडियो से हमें सीख मिलती है कि एलीफैंट टूथपेस्ट को हम घर पर नहीं बना सकते हैं, इसे बनाने के लिए हमें खुली जगह पर जाना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि स्पीड को इन खतरनाक चुनौतियों से थोड़ा सावधान रहना चाहिए।’