देश के कई राज्य मानसून के शुरुआत में ही बाढ़ जैसी स्थिति झेल रहे हैं। बारिश का मौसम आते ही सबके चेहरे खिल उठते हैं। चाहे किसान हों, बच्चे हों या शहर या गाँव के लोग हो, हर कोई बारिश के मौसम का इंतजार कर रहा होता है। इसी बीच दो लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलती बाइक पर भीग रहे हैं।
बारिश में चलती बाइक पर भीगते नजर आये लड़के
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक एक बाइक पर सवार हैं। दोनों ने ऊपर कपड़े नहीं पहने हैं। बारिश हो रही है और दोनों चलती बाइक पर नहाते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने साबुन भी लगाया हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों कहीं जा रहे थे, इसी दौरान बारिश होने लगी तो बाइक पर ही बैठे-बैठे दोनों नहाने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे आपदा में अच्छा अवसर तलाशे जाने की बात कह रहे हैं। गाड़ी पर नंबर कानपुर का है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @Viralbhaiya ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
विक्रम नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हो सकता है कि इनके घर पानी ना आया हो।’ हर्ष मालवीय नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है कि अब ये लोग बाइक की चालान कटवा कर ही मानेंगे। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘बारिश के पानी का सही उपयोग किया जा रहा है, इसमें गलत क्या है? लेकिन जिस तरह से इनका वीडियो वायरल है, चालान कटना तो पक्का है।’
बता दें कि ऐसा ही वीडियो महाराष्ट्र का वायरल हुआ था, जिसमें स्कूटी पर सवार एक लड़का सिग्नल पर खड़े होकर नहाते नजर आये थे। सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी और गाड़ी का चालान किया था। पुलिस की तरफ से इस तरह की हरकतें ना करने की चेतावनी और सलाह लगातार दी जाती रही है।