खुले में शौच को रोकने के लिए सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई। लोगों को जागरूक किया, हर घर शौचालय बनवाया गया लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको बिना बाहर जाए चैन नहीं मिलता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स खुले में शौच करने वालों को चाय पिलाने पहुंच गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर एक शख्स कुर्सी लगाकर बैठा हुआ है। एक हाथ में थरमस है और दूसरे हाथ में माइक है। कुर्सी पर बैठा शख्स माइक पर कह रहा है कि जो लोग आज सड़क पर शौच करने आए हैं, वो सभी लोग चाय पीकर जाएंगे। आज हम सुबह 4 बजे सबके लिए चाय बनाकर लाया हूं।
“सुकून से शौच” करने वालों के लिए चाय लेकर पहुंचा शख्स
वीडियो शेयर कर @siddharthgzp ने लिखा, “जो लोग आज सड़क पर “सुकून से शौच” करने आये हैं उनके लिये मैं चाय लेकर आया हूँ .… आप शौच करने के बाद चाय ज़रूर पीकर जायें।” सिद्धार्थ ने यह भी लिखा कि जो लो सड़क पर बैठकर शौच कर रहे थे, मैं उनको दिखाना नहीं चाहता था, मेरा मकसद की बदलाव होना चाहिए। इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा, ‘90% यही है, शौचालय बनने के बाद भी उनका प्रयोग नहीं किया जाता है। कहीं-कहीं अधिकतर शौचालय बनाकर नष्ट भी हो गए हैं।’ अश्विनी यादव ने लिखा, ‘गमछा, पुष्पगुच्छ और शॉल वग़ैरह भी भेंट कर ही दीजिये।’ गर्वजीत सिंह ने लिखा. ‘पानी, साबुन व तौलिया की भी व्यवस्था कर दीजिये।’ अनुराग ने लिखा, ‘शानदार पहल सिद्धार्थ भाई! हर ग्राम सभा में बहुत बड़ी समस्या है।’
दीपक ने लिखा, ‘लोगों को सुधारने के लिए ये तरीका भी सही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपने अच्छी पहल की है। सबका साथ सबका विकास।’ सुदीप्त त्रिपाठी ने लिखा, ‘अद्भुत तरीका, शर्मिंदगी महसूस कराना जरूरी है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं भी इस बात से बहुत परेशान था, टोका-टाकी किया तो लोग लड़ाई करने के लिए तैयार हो गए थे।’ अभिषेक ने लिखा, ‘वाह, कितना इनोवेटिव तरीका हैं किसी को सबक सिखाने का।’
सोशल मीडिया पर खुद को सिद्धार्थ ने समाजसेवी बताया है। अधिकतर लोगों ने खुले में शौच करने वालों को सबक सिखाने के इस तरीके की प्रशंसा भी की है।